UP Free Laptop Yojana 2024: 10वीं 12वीं पास बच्चों को मिलेगा मुफ्त लेपटॉप, ऐसे करे आवेदन

UP Free Laptop Yojana

UP Free Laptop Yojana 2024:- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा राज्य के युवाओ को आगे बढ़ाने के लिए यूपी फ्री लेपटॉप योजना का सुभारम्भं किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य के 10वीं और 12 वीं कक्षा में न्यूनतम 65% अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा फ्री लैपटॉप प्रदान किया जायेगा। राज्य सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा 1800 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है इस लेपटॉप को प्राप्त कर सभी छात्र अपनी शिक्षा को तकनिकी से प्राप्त कर सकेंगे यूपी फ्री लेपटॉप योजना से सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक विस्तार में पढ़े।

Whatsapp Channel

UP Free Laptop Yojana 2024

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सभी छात्रों के भविष्य को मध्य नज़र रखते हुए UP Free Laptop Yojana 2024 का सुभारम्भं किया है। इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को सरकार के द्वारा मुफ्त लेपटॉप उपलब्ध कराये जायेंगे। जिसके लिए राज्य के 10वीं और 12 वीं कक्षा में न्यूनतम 65% अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को ही राज्य सरकार के द्वारा फ्री लेपटॉप प्रदान किया जायेगा। जिससे राज्य के सभी छात्र तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर सके और इसी के साथ अपना भवस्य बना सके। आपको बता दे की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा इस प्रक्रिया के लिए 1800 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है।

Quick Point of UP Free Laptop Yojana 2024

योजना का नामUP Free Laptop Yojana
भाषाहिंदी & अंग्रेजी
विभागराज्य के अलग अलग विभाग की फ्री लैपटॉप योजना
योजना की शुरुआतअलग अलग राज्य के अलग अलग तारीख को फ्री लैपटॉप योजना शरू की गयी है
योजना शुरू की गई थीअलग अलग राज्य सरकार द्वारा फ्री लैपटॉप योजना शरू की गई है।
लाभार्थीराज्य के छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप देकर प्रोत्साहित करना है।
योजना का उद्देश्ययोजना का उद्देश्य देश के छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप की आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
योजना के अंतर्गत सहायता  छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप भेट देना।
आवेदन करने की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
टोल फ्री नंबरटोल फ्री नंबर नहीं दिया गया है
ऑफिसियल वेबसाइटअलग अलग राज्य के अलग अलग ऑफिसियल वेबसाइट है।

Nandini Krishak Samridhi Yojana 2024

यूपी फ्री लैपटॉप योजना का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उदेश्य राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए यूपी फ्री लैपटॉप योजना का लाभ प्रदान करना है। क्योकि आज के समय में राज्य के प्रत्येक छात्र आर्थिक तंगी की वजह से अपनी शिक्षा से वंचित रह जाते है। इसलिए इन सब परेशानी को देखते हुए यूपी सरकार के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए फ्री लेपटॉप योजना का लाभ प्रदान किया गया है। इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग जो लैपटॉप खरीदने में सक्षम नहीं है तो ऐसे छात्रों को सरकार के द्वारा मुफ्त में लेपटॉप प्रदान किया जायेगा।

यूपी फ्री लैपटॉप के लिए पात्रता

  • आवेदक को उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्र स्नातक , स्नातकोत्तर या डिप्लोमा की पढाई कर रहे हों.
  • आवेदक छात्र के परिवार से कोई सदस्य सरकारी नौकरी पर नई होना चाहिए।
  • परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए.
  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड की परीक्षा में 10वीं और 12 वीं कक्षा में न्यूनतम 65% अंक लाने वाले छात्रों को सरकार के द्वारा फ्री लैपटॉप दिया जायेगा.
  • आवेदक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से होना चाहिए .

आवश्यक दस्तावेज़ 

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • दसवीं तथा बारहवीं की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

यूपी फ्री लैपटॉप योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया

  • आवेदनकर्ता को सबसे पहले Up Free laptop Yojana 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपको इस होम पेज पर आपको Up Free laptop Yojana 2024 के लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अप्लाई ऑनलाइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल कर आ जाएगी।
  • आपसे अब आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा जैसे – नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी को इस आवेदन फॉर्म में दर्ज करनी होगी.
  • आपको अब इसके बाद आपसे मांगे गए दस्तावेज को अपलोड करना होगा।
  • सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक देखने के बाद आप ध्यानपूर्वक सबमिट के विकल्प पर क्लिक करे।
  • आवेदन को अब प्रिंट करके डाउनलोड करना है और भविष्य के लिए अपने पास रखें. |

UP Free Laptop Yojana ऑनलाइन आवेदन करने की जिलेवार सूची

 जिले का नाम डायरेक्ट लिंक
 आगराक्लिक करें
 अलीगढ़क्लिक करें
 अंबेडकर नगरक्लिक करें
 अमेठीक्लिक करें
 अमरोहाक्लिक करें
 औरैयाक्लिक करें
 आजमगढ़क्लिक करें
 बागपतक्लिक करें
 बहराइचक्लिक करें
 बलियाक्लिक करें
 बलरामपुरक्लिक करें
 बांदाक्लिक करें
 बाराबंकीक्लिक करें
 बरेलीक्लिक करें
 बस्तीक्लिक करें
 बहादोहीक्लिक करें
 बिजनौरक्लिक करें
 बदायूंक्लिक करें
 बुलंदशहरक्लिक करें
 चंदौलीक्लिक करें
 चित्रकूटक्लिक करें
 देवरियाक्लिक करें
 एटाक्लिक करें
 इटावाक्लिक करें
 फैजाबादक्लिक करें
 फर्रुखाबादक्लिक करें
 फतेहपुरक्लिक करें
 फिरोजाबादक्लिक करें
 गौतम बुध नगरक्लिक करें
 गाजियाबादक्लिक करें
 गाजीपुरक्लिक करें
 गोंडाक्लिक करें
 गोरखपुरक्लिक करें
 हमीरपुरक्लिक करें
 हापुरक्लिक करें
 हरदोईक्लिक करें
 हाथरसक्लिक करें
 जलाऊंक्लिक करें
 जौनपुरक्लिक करें
 झांसीक्लिक करें
 कन्नौजक्लिक करें
 कानपुर देहातक्लिक करें
 कानपुर नगरक्लिक करें
 काशीराम नगरक्लिक करें
 कौशांबीक्लिक करें
 कुशीनगरक्लिक करें
 लखीमपुर खीरी क्लिक करें
 ललितपुर क्लिक करें
 लखनऊ क्लिक करें
 महाराजगंजक्लिक करें
 महोबाक्लिक करें
 मणिपुरीक्लिक करें
 मथुराक्लिक करें
 माऊक्लिक करें
 मेरठक्लिक करें
 मिर्जापुरक्लिक करें
 मुरादाबादक्लिक करें
 मुजफ्फरनगरक्लिक करें
 पीलीभीतक्लिक करें
 प्रतापगढ़क्लिक करें
 प्रयागराजक्लिक करें
 रायबरेलीक्लिक करें
 रामपुरक्लिक करें
 सहारनपुरक्लिक करें
 संभलक्लिक करें
 संत कबीर नगरक्लिक करें
 शाहजहांपुरक्लिक करें
 शामलीक्लिक करें
 श्रावस्तीक्लिक करें
 सिद्धार्थनगरक्लिक करें
 सीतापुरक्लिक करें
 सोनभद्रआक्लिक करें
 सुल्तानपुरक्लिक करें
 उन्नावक्लिक करें
 वाराणसीक्लिक करें

Leave a Comment