Pradhan Mantri e Rickshaw Yojana Online Apply – प्रधानमंत्री ई रिक्शा योजना के लिए आवेदन कैसे करे

भारत सरकार के द्वारा देश के नागरिको के लिए 2024 में एक बहुत ही अच्छी योजना का सुभारम्भं किया है। जिसका नाम PM E Rickshaw Yojana 2024 है। इस योजना के अंतर्गत जो भी नागरिक इ रिक्सा लेगा उसे 50,000 हजार रूपये सब्सिडी की छूट प्रदान की जाएगी। ताकि देश के जितने भी नागरिक है और वह इ रिक्सा लेने में सक्षम हो पाएंगे तो आपको हम आज की इस पोस्ट में Pradhan Mantri e Rickshaw Yojana से सम्बंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे है। इसलिए आप हमारी इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े।

Whatsapp Channel

Pradhan Mantri e Rickshaw Yojana

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा सभी गरीब नागरिको के लिए PM E Rickshaw Yojana 2024 का संचालन किया है। इस योजना का लाभ देश के सभी गरीब नागरिको को प्रदान किया जायेगा। ताकि कोई भी गरीब नागरिक इ रिक्सा लेगा तो उसे 50,000 हजार सब्सिडी की छूट प्राप्त होगी। इस छूट से जो भी नागरिक इ रिक्सा ले के योग नहीं होने वो नागरिक इस योजना के माध्यम से इ रिक्सा को ले पाएंगे और अपनी आर्थिक परिश्थिति को सुधार कर पाएंगे

Pradhan Mantri  E Rickshaw Yojana

Highlights Of Pradhan Mantri e Rickshaw Yojana 2024

योजना का नाम PM E Rickshaw Yojana 2024
योजना का उद्देश्य इ रिस्क का सब्सिडी 
लाभार्थी देश के गरीब नागरिक 
लागु कर्ता भारत सरकार 
सब्सिडी राशि 50,000 हजार रूपये 

pmayg.nic.in 2023-24 Gramin List

प्रधानमंत्री इ रिक्सा योजना के विशेषताएं

  • भारत सरकार के द्वारा ध्वनि प्रदुषण और वायु प्रदुषण को रोकने के लिए ग्रीन इ रिक्शा योजना का संचालन किया गया है।
  • इस योजना में रिक्शा चालको को पेट्रोल डीजल की जगह इलेक्ट्रिक वाहनों को चला ने का आदेश किया जायेगा।
  • इस ई रिक्शा की कीमत सरकार के द्वारा 1 लाख से 150 लाख रूपये रखी गई है।
  • इस योजना के तहत युवाओ को श्रम मंत्रालय ने इस पर बैंको द्वारा सब्सिडी और उस पर मुद्रा लोन की योजना चलाई है
  • इस इ रिक्शा की कुल कीमत एक से डेढ़ लाख रूपये उनके माडल पर निर्धारित किया है
  • आरटीओ विभाग के कर्मचारियों ने इ रिक्शा कर्चारियो के लिए लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया भी शुरु कर दी है.

प्रधानमंत्री इ रिक्शा के लिए कौन कौन पात्र है

  • PM E Rickshaw Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष तक होनी चाहिए ।
  • उस व्यक्ति को सुरक्षा मंडल के तहत पंजीकृत होना चाहिए
  • आवेदक को भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक को RTO से व्यवसायिक वाहन चालक का रेजिस्टर और स्वास्थ्य परमं पात्र आवश्यक है ।

आवशयक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड ।
  • आय प्रमाण पत्र (1 लाख से काम का )
  • पैन कार्ड ।
  • निवास परमं पात्र ।
  • जाती परमं पात्र ।
  • बैंक पॉस्बीकपा फोटो कॉपी ।
  • पासपोर्ट साइज फोटो ।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर ।

PM E rickshaw yojana online apply प्रधानमंत्री इ रिक्सा के लिए ऑनलाइन आवदेन

  • आवेदनकर्ता को सबसे पहले आवेदन करने के लिए श्रम विभाग जाना होगा ।
  • जैसे ही आप श्रम विभाग जायेंगे आपको वह पर इ रिक्सा आवेदन की पूरी जानकारी लेनी होगी ।
  • जानकारी के मुताबिक आपके पास आवश्यक दस्तावेज होना जरुरी है।
  • आपको अब वह विभाग से इ रिक्सा आवेदन का फॉर्म मांगना होगा।
  • फॉर्म भरने के बाद सभी दस्तावेज फॉर्म के साथ संगलित कर के जमा कर दीजियेगा ।
  • इस तरीके से आप इ रिक्सा में आवेदन कर पाएंगे ।

Leave a Comment