Plug and Play Yojana 2024 – प्लग एंड प्ले योजना में कम किराये पर मिलेगी उद्योग स्थापना के लिए जमीन

Plug and Play Yojana 2024 :- यदि आप भी बिहार राज्य के निवासी है तो आज का हमारा यह लेख आपके लिए अधिक महत्त्वपूर्ण होने वाला है। जैसा कि हम सभी जानते है बिहार सरकार द्वारा राज्य का विकास करने हेतु समय – समय पर अनेक योजनाओं को शुरू किया जाता है। इसी प्रक्रिया को जारी रखते हुए बिहार राज्य में एक नई योजना को शुरू किया गया है जिसका नाम प्लग एंड प्ले योजना की पहल की गई है। बिहार सरकार के माध्यम से राज्य के पांच जिलों में ‘प्लग एंड प्ले’ प्री-फैब्रिकेटेड शेड का निर्माण का कार्य किया गया है जिसके अंतर्गत उद्यमी फैक्ट्री की स्थापना कर सकेंगे। Plug and Play Yojana से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी को प्राप्त करने के लिए आपको हमारा यह लेख ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा। तो चलिए दोस्तों शुरू करते है।

Whatsapp Channel

Plug and Play Yojana 2024

बिहार सरकार द्वारा राज्य में प्लग एंड प्ले योजना को आरंभ किया गया है। की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के अनेक जिलो मे प्लग एंड प्ले प्री-फेब्रीकेटेड शेड का निर्माण किया जाएगा जिसके तहत जमीन से लेकर बिजली-पानी तक की व्यवस्था सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। इस योजना का संचालन करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 15 करोड़ की राशि निर्धारित की गई है। इस योजना के माध्यम से बिहार राज्य के विभिन्न जिले जैसे – (भागलपुर), बेला औद्योगिक क्षेत्र (मुजफ्फरपुर), हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र (हाजीपुर), कुमारबाग औद्योगिक क्षेत्र (पश्चिम चंपारण-चरण -2) और सिकंदरपुर औद्योगिक क्षेत्र (बिहटा, पटना) आदि को लाभांवित किया जाएगा। Plug and Play Yojana के जारी होने से उद्यमियों को जमीन और के बिजली के साथ छोटे निर्माण जैसे – कपड़ा, पैकेजिंग सामग्री, सैनिटरी पैड आदि को बढ़ावा दिया जाएगा।

Plug and Play Yojana

प्लग एंड प्ले योजना 2024 के बारे में जानकारी

योजना का नामPlug and Play Yojana
शुरू की गई  बिहार सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक  
उद्देश्यउद्योग जगत को बढ़ावा देना  
राज्य  बिहार
फोन नंबर7320923208  
ईमेलsipb.care@bihar.gov.in, prsecy.ind-bih@nic.in

Plug and Play Yojana का उद्देश्य

बिहार सरकार द्वारा प्लग एंड प्ले योजना को शुरू करने का सीधा और साफ़ उद्देश्य जमीन से लेकर बिजली-पानी तक की सुविधा मुहैया करके राज्य में औद्योगिक विकास की गति का विकास करना है। इस योजना की मदद से राज्य के अधिकतर जिलों में फैक्ट्री की स्थापना हो सकेंगी जिससे राज्य में बेरोज़गारी की दर में गिरावट आएगी।

Plug and Play Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदनकर्ता को बिहार राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • राज्य के मात्र छोटे और लघु उद्यमी आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • इस योजना के तहत आवेदक केवल अपने उपकरण लगाकर फैक्ट्री अन्य उद्योग की शुरुआत कर सकते है।

बिहार प्लग एंड प्ले योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • उद्योग से संबंधित दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी

Plug and Play Yojana 2024 के तहत आवेदन कैसे करें?

जैसा कि हमने आपको अपने इस लेख में माध्यम से प्लग एंड प्ले योजना से जुड़ी सभी आवश्यक जानकरी ज्ञात कराई है। यदि आप भी इस योजना के तहत आवेदन करके अपना बिज़नेस जारी करना चाहते है तो आपको सबसे पहले इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा जो की आप बड़ी आसानी से घर बैठे ही कर सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले sipb.care@bihar.gov.in, prsecy.ind-bih@nic.in पर ईमेल की मदद से संपर्क कर सकते हैं इसके साथ ही आप दिए गए मोबाइल नंबर पर भी कॉन्टेक्ट करके जानकारी प्राप्त कर सकते है। लेख के अंत तक हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद |

Leave a Comment