मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के द्वारा राज्य के किसानो के लिए विभिन प्रकार की योजनाओ का संचालन किया जाता है ऐसी ही एक योजना हालि में शुरु की गई है जिसका नाम E Krishi Yantra Anudan Yojana है। जिसके माध्यम से सरकार द्वारा सभी श्रेणियों के किसानों को कृषि उत्पादकता को बढ़ाने के लिए उपकरण पर अनुदान प्रदान किया जायेगा जिसमे छोटे एवं सीमांत किसानो के लिए प्रावधान है तथा इस योजना के तहत किसानो को 30% से 50% तक की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी यदि आप भी मध्य प्रदेश के निवासी हो और इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हो तो आपको हमारा यह लेख अंत तक आवश्यक पढ़ना होगा तथा E Krishi Yantra Anudan Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रकिया से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी भी प्रदान करने जा रहे है।
Whatsapp Channel |
ई कृषि यंत्र अनुदान योजना क्या है
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा E Krishi Yantra Anudan Yojana को राज्य के किसानो के लिए कृषि मशीनरी और उपकरणों की खरीद के लिए वित्तिय सहायता प्रदान करने के लिए शुरु की गई है एक योजना है। इस योजना के माध्यम से कृषि उत्पादकता को बढ़ाना, शारीरिक श्रम को कम करना और कृषि पद्धतियों में उन्नत प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढ़ावा देना है। यह योजान राज्य के सभी किसानो के लिए उपलब्ध है जिसमे राज्य के छोटे एवं सीमांत किसानो के लिए विशेष प्रावधान हैं इस योजना के माध्यम से सरकार के द्वारा सभी किसानो को कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए उपकरण अनुदान देना है जिससे सभी किसान अपनी खेती को आसानी से कर सके।
E Krishi Yantra Anudan Yojana का उद्देश्य
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा शुरु की गई योजना का मुख्य उदेश्य किसानो को खेती उपकरण पर अनुदान देकर कृषि उत्पादकता को बढ़ाना तथा कृषि को आधुनिक और अधिक कुशल, टिकाऊ बनाना है तथा कृषि मशीनरी के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के माध्यम से उत्पादकता बढ़ाने और लागत कम करने में मदद करती है, जो कृषि क्षेत्र की वृद्धि और विकास में योगदान देती है ई कृषि यंत्र अनुदान योजना से सरकार का लक्ष्य दक्षता और उत्पादकता में सुधर के लिए आधुनिक कृषि मशीनरी को अपनाने को प्रोत्साहित करना है।
मुख्य तथ्य ई कृषि यंत्र अनुदान योजना
योजना का नाम | ई कृषि यंत्र अनुदान योजना |
किसके द्वारा शुरू की गई | मध्य प्रदेश सरकार द्वारा |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के किसान |
विभाग का नाम | मध्य प्रदेश किसान कल्याण तथा कृषि विकास |
आवेदन प्रकिया | ऑनलाइन |
ई कृषि यंत्र उद्देश्य | किसानों को कृषि उत्पादकता को बढ़ाने के लिए उपकरण पर अनुदान देना |
ई कृषि यंत्र आधिकारिक वेबसाइट | https://farmer.mpdage.org/ |
पात्रता मापदंड
- आवेदक को मूल रूप से मध्य प्रदेश का निवासी होना आवश्यक है।
- इस योजना का लाभ राज्य के सभी किसानो को प्रदान किया जायेगा।
- इस योजना के अंतर्गत किसानो के पास वैध भूमि स्वामित्व दस्तावेज होना चाहिए और खेती की गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल किया गया है।
- इस योजना के तहत मशीनरी नई होनी चाहिए और योजना के तहत अनुमोदित होनी चाहिए।
यह भी पढ़े:- PM Yashasvi Scholarship Yojana
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट पास बुक
- भूमि दस्तावेज़
- बिजली कनेक्शन दस्तावेज़
- पीएम विश्वकर्मा योजना
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज
ई कृषि यंत्र अनुदान योजना सिंचाई यंत्र
- विद्युत पंप सेट
- डीजल पंप सेट
- पाइपलाइन सेट
- ड्रिप सिस्टम
- स्प्रिंकलर सेट
- रेन गन सिस्टम
ई कृषि यंत्र अनुदान योजना कृषि यंत्र
- लेजर लैंड लेवलर
- रोटावेटर पावर टिलर
- रिजड बेड प्लांटर
- ट्रैक्टर 20 हॉर्स पावर से अधिक
- ट्रैक्टर चलित रीपर कम बाइंडर
- स्वचालित रीपर
- ट्रैक्टर माउंटेड ऑपरेटर
- मल्टी क्रॉप थ्रेशर एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर
- पैडी ट्रांसप्लांटर
- सीड ड्रिल
- रीपर कम बाइंडर
- हैप्पी सीडर
- जीरो तील सीट कम फर्टिलाइजर ड्रिल
- सीट कम फर्टिलाइजर ड्रिल
- रेस्ट बेड प्लांटर विद इंक्लाइंड लाइन प्लेट प्लांट एंड शेपर
- पावर हीरो
- पावर वीडर
- मल्टी क्रॉप प्लांट्स
- ट्रैक्टर
- श्रेडर
E Krishi Yantra Anudan Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रकिया 2024
- E Krishi Yantra Anudan Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सवर्पर्थम आपको किसान कल्याण तथा कृषि विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- इसके पश्चात आपके सामने अब एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको कृषि यंत्र या सिचाई यंत्र के दो विकल्प दिखाई देंगे आपको जिस यन्त्र के लिए आवेदन करना है उसपर पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको कृषि यंत्र में आवेदन करे का ऑप्शन दिखाई देगा इसपर क्लिक करना होगा।
- आवेदन करे विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
- आपके सामने अब एक आवेदन फॉर्म खुल कर आ जायेगा।
- आप अब इस फॉर्म में अपनी पसंद के अनुसार बायोमेट्रिक के माध्यम से या बायोमेट्रिक के बिना का विकल्प का चयन कर सकते हो।
- आपसे अब इस फॉर्म के अंतर्गत मांगी जानकारी जैसे के जिला, ब्लाक, ग्राम, कृषक वर्क, कृषि यंत्र योजना आदि भरे और अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें
- आप सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरने के बाद कैप्चर फिंगर के बटन पर क्लिक करें क्लिक करते ही आपका E Krishi Yantra Anudan Yojana पंजीकरण सफलतापूर्वज पूरा हो जायेगा।
- इसके पश्चात आपके सामने अब आपका एप्लीकेशन नंबर आ जायेगा जिसको आप आगे के लिए संभाल कर रखना होगा।
सम्पर्क करने का विवरण
- संचालनालय कृषि अभियांत्रिकीआफिस काम्पलैक्स , बी . ब्लाक, गौतम नगर, चेतक ब्रिज के पास, भोपाल – 462023
- ई-मेल आईडी :- dbtsupport@crispindia.com (कृषि यंत्रो के लिए)
- ई-मेल आईडी :- dbtagrisupport@crispindia.com (सिंचाई यंत्रो के लिए)
- दूरभाष क्रमांक :- 0755-4935001
- वैकल्पिक नंबर :- 0755-4935002