धर्मवीर आनंद दिघे घरकुल योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन पात्रता व जरुरी दस्तावेज

Dharmveer Anand Dighe GharKul Yojana

Dharmveer Anand Dighe GharKul Yojana :- जैसे की हम सब जानते है की महाराष्ट्र सरकार के द्वारा प्रत्येक राज्य के नागरिको के लिए विभिन प्रकार का प्रयास किया जाता है जिसमे महिला, विधवा महिला किसान, आर्थिक रूप से गरीब परिवार, दिव्यांग व्यक्ति आदि इन सब के लिए विभिन प्रकार की योजनाओ का संचालन किया जाता है हालि अभी कुछ दिन पहले राज्य के दिव्यांग व्यक्ति को घर उपलब्ध कराने के लिए धर्मवीर आनंद दिघे घरकुल योजना शुरु की है।

Whatsapp Channel

इस योजना के अंतर्गत दिव्यांग व्यक्तियों के लिए पहले चरण में 34,400 घरों का निर्माण किया जायेगा। जिसके तहत आवेदन करके आप Dharmveer Anand Dighe GharKul Yojana का लाभ प्राप्त कर सकते हो। यदि आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हो तो तो हम इस लेख माध्यम से बताएंगे कि आप किस तरह से धर्मवीर आनंद दिघे घरकुल योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है तथा इस योजना के लाभ, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी बतायंगे।

Dharmveer Anand Dighe GharKul Yojana

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार द्वारा धर्मवीर आनंद दिघे घरकुल योजना का सुभारम्भं किया गया है। जिसको वर्ष 2024-25 के लिए अनुपूरक बजट पेश करते हुए 27 जून 2024 को शुरु किया गया है। महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के सभी दिव्यांग व्यक्तियों के लिए पहले चरण में 34,400 घरों का निर्माण किया जायेगा। धर्मवीर आनंद दिघे घरकुल योजना के अंतर्गत राज्य सरकार के द्वारा सभी पात्र दिव्यांग लाभार्थियों को उनकी बुनियादी जरूरतों को पूरा करना और उनके जीवन की समग्र गुणवत्ता को बढ़ाने में सहायता के लिए बुनयादी जरूरतों वाला घर मुहैया कराया जायेगा।

धर्मवीर आनंद दिघे घरकुल योजना का उद्देश्य

महाराष्ट्र सरकार का मुख्य उद्देश्य सभी दिव्यांग व्यक्तियों के वित्तीय बोज को कम करते हुए Dharmveer Anand Dighe GharKul Yojana को शुरु किया गया है। राज्य के ऐसे दिव्यांग व्यक्ति जिन्हें अक्सर अपनी शारीरिक या मानसिक दुर्बलताओं के कारण स्थिर रोजगार हासिल करने एवं काम करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसकी वजह से दिव्यांग व्यक्ति अपना घर नहीं बना पाते है। तो धर्मवीर आनंद दिघे घरकुल योजना दिव्यांग व्यक्तियों के लिए एक महत्वपूर्ण जीवन रेखा के रूप कार्य करेगी।

मुख्य तथ्य धर्मवीर आनंद दिघे घरकुल योजना

योजना का नामDharmveer Anand Dighe GharKul Yojana
लाभार्थीमहाराष्ट्र के दिव्यांग लोग
राज्यमहाराष्ट्र
लाभघर प्रदान करना
योजना आरम्भ तिथि27 जून 2024
दिघे घरकुल योजना उद्देश्यदिव्यांग लोगों को बुनयादी जरूरतों वाला घर प्रदान करना
दिघे घरकुल योजना आधिकारिक वेबसाइटअपडेट सून

पात्रता मापदंड

  • आवेदक को महाराष्ट्र का निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए अधिकतम व नवीनतम आयु सीमा नहीं है
  • दिव्यांग व्यक्ति के पास दिव्यांगता प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
  • पात्र दिव्यांग व्यक्ति के पास बैंक खाता होना आवश्यक है।
  • आवेदक की आय 48000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पास बुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज

धर्मवीर आनंद दिघे घरकुल योजना ऑनलाइन आवेदन 2024

Dharmveer Anand Dighe GharKul Yojana महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार जी के द्वारा शुरु किया गया है। जिसको वर्ष 2024-25 के लिए अनुपूरक बजट पेश करते हुए 27 जून 2024 को योजना का सुभारम्भं किया गया है। आपको बता दे अभी सरकारी के द्वारा इस योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया को शुरु नहीं किया गया है। जैसे ही सरकार द्वारा कोई अपडेट आती है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आपको सूचित किया जायगा।

Leave a Comment