Bihar eLabharthi Kyc 2024: बिहार ई लाभार्थी पेंशन ई केवाईसी ऑनलाइन शुरू

बिहार के वह लोग जो सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ उठा रहे हैं वह जल्द से जल्द Bihar e Labharthi Kyc 2024 करवा ‌ले। क्योंकि सरकार ने ई लाभार्थी पेंशन केवाईसी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आज हम अपने इस लेख में बिहार ई लाभार्थी केवाईसी ऑनलाइन करवाने की प्रक्रिया बता रहे हैं। ताकि जो लोग सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभ प्राप्त कर रहे हैं वह अपना e Labharthi eKyc आसानी से करवा सके। तो आईए जानते हैं बिहार ई लाभार्थी पेंशन केवाईसी करवानी क्यों जरूरी है और यह ऑनलाइन कैसे करवाए?

Whatsapp Channel
Bihar e Labharthi Kyc

Bihar e Labharthi Kyc 2024

बिहार सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन का लाभ लेने के लिए सभी लाभार्थियों को हर साल ई लाभार्थी केवाईसी ऑनलाइन करवानी जरूरी है। लाभार्थियो को अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र या प्रखंड कार्यालय में जाकर ऑनलाइन ई लाभार्थी पेंशन ई केवाईसी करवानी होती है। जो लाभार्थी Bihar e Labharthi Kyc 2024 नहीं करवाते हैं तो सरकार द्वारा उन्हें मृत मान लिया जाता है और उनकी पेंशन भेजनी बंद कर दी जाती है।

बिहार सामाजिक पेंशन योजना के वृद्ध, विधवा और विकलांग लोगों को हर महीने ₹400 की पेंशन का लाभ दिया जाता है।  इस पेंशन का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को हर साल अपनी ई लाभार्थी पेंशन ई केवाईसी ऑनलाइन करवानी होती है। जिसके बाद ही सरकार लाभार्थी को जीवित मानती है और उसे अगले 1 साल तक पेंशन का पैसा भेजते रहती है।

Read Also :- Bihar Smart Meter Recharge 2024

मुख्य तथ्य Bihar e Labharthi Kyc

आर्टिकल का नामBihar e Labharthi Kyc
किसके द्वारा शुरू की गयीबिहार सरकार
लाभार्थीबिहार राज्य के पेंशनधारी
उद्देश्यई लाभार्थी केवाईसी की ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना
कहा की जाएगीCSC केंद्र
ऑफिसियल वेबसाइटelabharthi.bih.nic.in

बिहार ई लाभार्थी केवाईसी का उद्देश्य

बिहार ई लाभार्थी केवाईसी का मुख्य उदेश्य यह है कि राज्य के अधिक से अधिक पेंशनधारियो को ई लाभार्थी केवाईसी की ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना और उन सभी पेंशनकारियो को समय समय पर पेंशन प्रदान करना है बिहार सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्ध, विधवा और विकलांग लाभार्थी को हर महीने 400 रूपये की पेंशन दी जाती है और यह पेंशन बंद न हो इसके लिए बिहार सरकार के द्वारा बिहार ई लाभार्थी केवाईसी करवा रही है |

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • लाभार्थी संख्या
  • पात्र लाभार्थी का बायोमेट्रिक सत्यापन
  • जन्मतिथि
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

बिहार ई लाभार्थी केवाईसी के लाभ

  • बिहार सरकार के द्वारा ई लाभार्थी पेंशन के लिए केवाईसी करवाने के बाद सभी पेंशनधारियो को पेंशन प्रदान की जाएगी।
  • अभी तक जिन पेंशनधारियो ने इस वर्ष अभी तक केवाईसी नहीं करवाया नहीं तो वह जल्द से जल्द CSC केंद्र के माध्यम से करवा ले।
  • राज्य के जिन लोगो ने ई लाभार्थी पेंशन के लिए जन सेवा केंद्र में जाकर अपना ई केवाईसी करवा लिया है उन्हें राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष के प्रत्येक माह को 400 रूपये की पेंशन मुहैया कराई जाएगी और यह पेंशन सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।

बिहार ई लाभार्थी केवाईसी CSC केंद्र से करने की प्रक्रिया

  • आवेदक को सबसे पहले ई लाभार्थी पोर्टल पर जाना होगा इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा
  • आपको अब इस होम पेज तीन विकल्प दिखाई देगा जैसे – e-Labharthi Link 1 (For Block,District,Department Login ), e Labharthi Link 2 (For CSC Login) या e Labharthi Link 3 (For CSC Login) आपको इन तीनो विकल्प में से e Labharthi Link 2 (For CSC Login) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • आप जैसे ही इस विकल्प पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। इस होम पेज पर आपको Login With Digital Sewa Connect लिखा हुआ दिखाई देगा इसपर क्लिक करना होगा |
  • आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा आपसे अब इस पेज पर मांगी गई जानकारी को दर्ज करना होगा और पोर्टल मे लॉगिन करना होगा ।
  • जैसे ही आप लॉगिन करेंगे आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा जैसे हमने नीचे चित्र में दिखाया है।इसके बाद आपको Bio Metric For E Labharti Pension का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा आपको अब इस पेज पर एक फॉर्म दिखाई देगा इस फॉर्म में आपसे पूछी गई जानकारी को दर्ज करना होगा सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  •  आपके सामने आपकी पूरी जानकारी खुलकर आ जायेगी। अब आपको सबसे नीचे ही Authenticate Now का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपका E Labharati KYC पूरा हो जायेगा जिसकी रसीद आपको मिल जायेगी जिसे आप प्रिंट करके सुरक्षित करके रख सकते है

सम्पर्क करने का विवरण

  • For any query and suggestion mail us on:- [elabharthihelp2@gmail.com]
  • 1800 345 6262 (Working Hour 9:30 AM TO 5:30 PM)

Leave a Comment