beneficiary nha gov.in Registration And Login Online 2024

भारत सरकार के द्वारा आयुष्मान भारत कार्ड के लिए एक नया पोर्टल लांच किया गया है। जिसका नाम beneficiary nha gov.in पोर्टल है देश के वह सभी आवेदक जिन्होंने आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया हो तो अब इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपना आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है सरकार के द्वारा आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने की ऑफिसियल वेबसाइट Beneficiary.nha.gov.in है। आप इस ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से लॉगिन करके अपना आयुष्मान भारत कार्ड को बड़ी आसानी से डाउनलोड करने के लिए बस आपको अपने पंजीकरण मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी केवल वही आवेदक जिन्होंने आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है वही अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है |

Whatsapp Channel

New Portal Beneficiary nha gov in

केंद्र सरकार के द्वारा एक बेहतरीन पोर्टल की शुरुआत की गई है। अब आप इस पोर्टल के माध्यम से अपनी Ayushman Card Eligibility चेक कर पाएंगे,Ayushman Card eKYC कर पाएंगे, Ayushman Card Download कर पाएंगे, Ayushman Card New Member जोड़ पाएंगे, मतलब बिलकुल आसान सा कर दिया गया है ,आयुष्मान से सम्बंधित सभी कार्य यदि आप भी जानना चाहते हो कि कैसे आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड किया जाता है कैसे Ekyc की जाती है इन सब की जानकारी हमने नीचे अपने लेख के माध्यम से अवगत करवा दी है।

beneficiary nha gov.in

Key Highlights of beneficiary nha gov.in Registration

Name of the schemebeneficiary nha gov.in Registration
Launched byGovernment of India
BeneficiaryCitizens of India
ObjectiveTo provide the facility for registering online
Official websiteClick Here
Year2023
StateAll states
Mode of applicationOnline
Financial benefitsHealth coverage of Rs 5 lac
ImplementationMinistry of Health and Family

लाभार्थी nha gov.in पंजीकरण का उद्देश्य

  • beneficiary nha gov.in registration का मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा को प्रदान करना है।
  • beneficiary nha gov.in के अंतर्गत अब आवेदक को अपना पंजीकरण करवाने के लिए किसी भी सरकारी दफ्तर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • क्योकि सरकार के द्वारा इसी पोर्टल पर पंजीकरण से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
  • इससे समय और पैसे की काफी बचत होगी और सिस्टम में पारदर्शिता भी आएगी |

पात्रता मापदंड

  • आवेदक को भारत का निवासी होना आवश्यक है।
  • इस कार्ड का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को गरीबी रेखा से नीचा होना आवश्यक है |

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • बैंक खाते का विवरण आदि

Do beneficiary nha gov.in Registration Online

  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आप अब नए पर पेज पर आ जायेंगे।
  • अब आपसे मांगी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आप अपने फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करेंगे।
  • इन सभी प्रक्रिया का पालन करके आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हो।
Contact Details
  • Toll free number- 14555
  • Email- pmjay@nha.gov.in

Leave a Comment