बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का संचालन राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य की बालिकाओ के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए किया गया है। इस योजना के तहत राज्य की जिन बालिकाओ ने 12 वी कक्षा की परीक्षा में 75 या फिर इससे अधिक अंक प्राप्त किये है तो उन्हें राज्य सरकार के द्वारा 5000 रूपये की पुरस्कार की धनराशि आर्थिक सहयता के रूप में प्रदान की जाएगी। राजस्थान सरकार के द्वारा यह धनराशि बालिकाओ को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की आप किस प्रकार इस योजना का लाभ उठा सकते है तथा कैसे बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।
Whatsapp Channel |
बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना क्या है
बालिका प्रोत्साहन पुरष्कार योजना राजस्थान की बालिकाओ के लिए लाभकारी योजना है इस योजना के माध्यम से राज्य की उन बालिकाओ को लाभांवित किया जायेगा जो 12 वी की परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक से उत्तीर्ण हुई है। राजस्थान सरकार के द्वारा 5000 रूपये की धनराशि एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत से सम्मानित किया जायेगा राजस्थान के जो इच्छुक लाभार्थी इस Balika Protsahan Puraskar Yojana के अंतर्गत सरकार के द्वारा पुरष्कार प्राप्त करना चाहते है तो उन सभी बालिकाओ को योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना होगा। राजस्थान सरकार के द्वारा इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली धनराशि सीधा लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी।
यह भी पढ़े : राज किसान साथी पोर्टल
बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार का उद्देश्य
आज के समय में जैसे की हम सब जानते है की राज्य में बहुत ऐसे लोग है जो बेटियों को ज्यादा पढ़ाते नहीं है। इसलिए सरकार के द्वारा लोगो की इस नकारात्मक सोच को बदलने के लिए राज्य सरकार बालिकाओ को शिक्षा की और ले जाने के लिए बालिका प्रोत्साहन योजना को शुरु किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य की होनहार छात्राओं को 12 वी की कक्षा अत्यधिक नम्बरो से पास करने पर पुरस्कार के साथ साथ धनराशि भी प्रदान की जाएगी जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बालिका अपनी आगे की पढाई बिना किसी परेशानी को पूरा कर सके।
मुख्य तथ्य बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार
योजना का नाम | बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार |
किसके द्वारा शुरू की गयी | राजस्थान सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राज्य की बालिकाओ |
उद्देश्य | पुरस्कार धनराशि प्रदान करना |
आवेदन करने की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आवेदन की अंतिम तिथि | 31 मई 2024 |
ऑफिसियल वेबसाइट | राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल |
Balika Protsahan Puraskar Yojana के लाभ
- बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ राज्य की उन बालिकाओ को प्रदान की जाएगी जिन्होंने 12 वी कक्षा की परीक्षा में 75 % या इससे अधिक अंक प्राप्त किये है।
- राजस्थान सरकार के द्वारा यह योजना केवल राजस्थान की बालिकाओ के लिए शुरु की गई है।
- बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक कला, विज्ञान, वाणिज्य एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 75% व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को रु. 5000 एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया जाता है।
- राजस्थान सरकार के द्वारा प्रदान की जाने वाली धनराशि सीधा लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
- बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत उक्त पुरस्कार की राशि प्रतिवर्ष बसन्त पंचमी को पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध कराई जाती है।
पात्रता मापदंड
- आवेदक बालिका को राजस्थान का निवासी होना चाहिए।
- बालिका के पास अपना बैंक खाता होना चाहिए।
- आवेदिका अविवाहित होनी चाहिए।
- छात्रा ने कक्षा 12 में न्यूनतम 75 % अंक प्राप्त किए हों।
- राजस्थान सरकार के द्वारा यह राशि कक्षा 12 उत्तीर्ण कर स्नातक में नियमित अध्ययन करने वाली छात्राओं को देय है।
जरुरी दस्तावेज
- बालिका का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
- 12 वी की मार्कशीट
- भामाशाह कार्ड
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार ऑनलाइन आवेदन 2023-24
- सबसे पहले आपको राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल पर जाना होगा इसके पश्चात आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- इस होम पेज पर आपको बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार कक्षा 12 (2023-24) आवेदन भरने के लिए यहा क्लिक करे का विकल्प दिखाई देगा आप अब इसपर ध्यानपूर्वक क्लिक करेंगे।
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
- इस पेज पर आपको बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार-आवेदन प्रपत्र (वर्ष 2023-24) दिखाई देगा आपको इसपर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपसे अब मांगी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा जैसे छात्रा का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, 12 वी बोर्ड की परीक्षा का रोल नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस आदि भरना होगा।
- इसके पश्चात सभी जानकारी भरने के बाद आप प्रमाणीकरण करे के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आप अब अपने आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करेंगे |
- सभी दस्तावेज को अपलोड करने के बाद एक बार ध्यानपूर्वक जानकारी को पढ़ने के बाद अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे।
कांटेक्ट डिटेल्स
- E Mail ID:- rajbalikasf[at]gmail[dot]com
- Phone No:- +91-6376248644